सिंगोली (निखिल रजनाती) ।भोज विश्वविद्यालय भोपाल के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2022 कर दी गई है।भोज अध्ययन केंद्र सिंगोली के समन्वयक जावेद हुसैन कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भोज विश्वविद्यालय की प्रवेश दिनांक में वृद्धि कर अंतिम दिनांक 30 नवंबर 2022 कर दी गई है।छात्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित तिथि तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।उल्लेखनीय है कि अन्य विश्वविद्यालयों में डिग्री करने के समान ही भोज विश्वविद्यालय में अध्य्यन करने एवं डिग्री में कोई अंतर नहीं रहता है।भोज अध्ययन केंद्र सिंगोली शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में सत्र 2019 से विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित है जिसमें बीए, बीकाम, बीएससी (गणित और जीव विज्ञान), एमए विषय (इतिहास, राजनीति, प्राचीन पुरातत्व, समाज शास्त्र व हिन्दी साहित्य),एमएसडब्ल्यू, एमएससी विषय (बॉटनी, जूलॉजी ,गणित फिजिक्स व केमेस्ट्री) में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।