logo

उच्च न्यायालय के आदेश पर शहर में अवैध ऑटो पर शुरू हुई कार्यवाही, सप्ताह भर चलेगा अभियान,नो एंट्री में प्रवेश करने पर ट्रक किया जप्त 

नीमच। शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे ऑटो चालकों पर एक बार फिर कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज शनिवार से की गई है इसके तहत शनिवार को यातायात विभाग ने शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे कई ऑटो को रोका और उनके दस्तावेज जांचें इस दौरान जिनके भी दस्तावेज पूर्ण थे उन्हें छोड़ दिया गया और जिनके दस्तावेज अधूरे थे उन्हें जप्त किया गया।साथ ही शहर में नो एंट्री में प्रवेश करने वाले एक ट्रक को भी यातायात विभाग द्वारा जप्त किया गया है और उस पर भी चालानी कार्रवाई की गई है। यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आज एक आदेश पारित किया गया है जिसमें शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जानी है और यह अभियान 1 सप्ताह तक चलेगा अभियान की शुरुआत 19 नवंबर शनिवार से की गई है जो 25 नवंबर तक चलेगा इस दौरान जो भी ऑटो अवैध रूप से शहर में संचालित हो रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी आज भी 1 दर्जन से अधिक ऑटो को रोका गया है और उनके दस्तावेज जाचे गए हैं जिसमें वाहन का फिटनेस परमिट लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज जाचे गए है जिन ऑटो चालकों के सभी दस्तावेज पूर्ण है उन्हें छोड़ा जा रहा है और जिनके दस्तावेज अपूर्ण है उन्हें जब्ती में लिया जा रहा है इसके साथ ही शहर में नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है इसके तहत आज दोपहर में फव्वारा चौक से टैगोर मार्ग की ओर नो एंट्री में प्रवेश करने वाले ट्रक क्रमांक जेजी 12 बिजे 6677 को जप्त कर कंट्रोल रूम पर खड़ा किया गया है यदि मौके पर वह चालान जमा कराते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा अन्यथा न्यायालय कार्रवाई की जाएगी।

Top