नीमच। मॉडल व उत्कृष्ट के साथ परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट देने वाले स्कूलों को जरूरी संसाधनों के लिए अब सरकार पर्याप्त बजट उपलब्ध करा रही है । इस साल जिले के 3 प्रमुख सरकारी स्कूलों को 1-1 करोड़ रुपए की राशि जारी कि गई हैं । इस राशि से इन स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा । यह काम पुलिस हाउसिंग बोर्ड की एजेंसी को दिया है । जिन्होंने टेंडर प्रक्रिया के साथ वर्क ऑर्डर देने की तैयारी कर दी है ।दरअसल जिले में संचालित जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट उमावि व मॉडल उमावि नीमच और जावद की मॉडल उमावि को शिक्षा विभाग द्वारा 1-1 करोड़ रुपए स्वीकृत कीए है। इसके तहत आगामी महीनों में इन स्कूलों का स्वरूप बदल जाएगा । इस राशि से स्कूल परिसर में नए गेट व खेल मैदान बनाए जाएंगे । साथ ही स्कूल स्टाफ व छात्र - छात्राओं को साइकिल व वाहन रखने के लिए परिसर में कवर्ड स्टैंड , सीसी रोड , पैवर ब्लॉक जैसे कार्य भी होंगे । इसके साथ ही स्कूल के मुख्य दरवाजे को भी नया लुक दिया जाएगा । शासन द्वारा इस कार्य के लिए मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड को एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है । वही इस मामले में डीईओ सी . के . शर्मा ने बताया कि संबंधित संस्थाओं से अपने स्तर पर प्रस्ताव मांगे गए थे और उसके बाद उन्हें यह राशि मिली है । इससे स्कूल को नए रूप में संवारा जा सकेगा ।