नीमच। स्वच्छ नीमच मिशन के अंतर्गत नीमच को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से नीमच नगर पालिका की टीम ओर जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जन जागरूक अभियान भी प्रारंभ किया गया है साथ ही नगर पालिका अब सख्त रवैया भी अपनाने जा रही है शहर की सड़कों पर कचरा फेंकने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई का निर्णय भी नगर पालिका द्वारा लिया गया है स्वच्छ नीमच मिशन के अंतर्गत सोमवार को नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सभापति धर्मेश पुरोहित एवं वार्ड पार्षद सहित नगर पालिका का अमला नीमच सिटी के विभिन्न वार्डों में पहुंचा जहां जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका की टीम द्वारा जहां-जहां भी कचरा देखा गया वहां स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही नागरिकों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया गया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आम जनता को भी नगरपालिका का सहयोग करना होगा और नियमों के पालन के लिए अब नगर पालिका द्वारा कचरा फेंकने पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ नीमच मिशन के अंतर्गत नगरपालिका की टीम पार्षद और जनप्रतिनिधि हर उस क्षेत्र में जा रहे हैं जहां गंदगी पसरी हुई है वहां स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि नीमच को स्वच्छ बनाने के लिए शहर वासियों को भी नगरपालिका का सहयोग करना होगा इसके साथ ही आज से सड़कों पर कचरा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की जाएगी ताकि नागरिको मैं स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आए और उन्हें अपने शहर को कैसे स्वच्छ रखना है उसकी जानकारियां भी दी जा रही है हर वार्ड में नगर पालिका की कचरा गाड़ी पहुंच रही शहर वासियों को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा और घर से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन में ही डालना है यह बात सभी को समझ में आनी चाहिए, नगर पालिका के कर्मचारी कचरा स्थल से कचरे की सफाई करते हैं परंतु कुछ घंटे बाद वहां पुनः कचरे का ढेर लग जाता है इसमें नगरपालिका की कोई भी गलती नहीं है नागरिकों को स्वयं ही अपने शहर के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।