सिंगोली (निखिल रजनाती) । सिंगोली का पशु चिकित्सालय जहाँ जानवरों का उपचार किया जाता है और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँ मनुष्य को रोगमुक्त करने का काम किया जाता है वे अस्पताल खुद ही आजकल नगर पंचायत की लापरवाही से गन्दगी के शिकार हो रहे हैं।उक्त आरोप आम आदमी पार्टी के सुधीर गांधी, दीपक लसोड़ और विक्रांत बगड़िया ने लगाते हुए कहा कि स्थानीय नगर पंचायत की लापरवाही से शासकीय पशु चिकित्सालय और मानव उपचार के 2-2 निजी चिकित्सालय होने के उपरांत भी नगर पंचायत द्वारा उक्त मार्ग पर किसी भी प्रकार से पानी की निकासी के इंतजाम नहीं है फिर चाहे पानी रोज घरों से निकलने वाला हो या बारिश का हो,पानी की निकासी के लिए स्थाई या अस्थाई नाली का निर्माण नहीं होने के कारण इन दिनों यह स्थान गंदे तालाब का रूप ले चुका है जिसमें दिनभर सूअर,बेसहारा पशु आदि स्वच्छंद विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं जबकि उक्त स्थान नगर का मुख्य मार्ग है जहाँ से सड़क का एक भाग बड़ी मस्जिद और रामद्वारा आदि धार्मिक स्थानों की ओर जाता है तो दूसरी ओर यही सड़क मार्ग पुराना बस स्टैंड और चुंगी नाका नीमच रोड की ओर निकलता है।स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने भी बताया कि कितनी ही बार नगर पंचायत को मौखिक शिकायत करने के बाद भी आज दिन तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो सका है।आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी ने स्थानीय नगर पंचायत से मांग की है कि उक्त समस्या का तत्काल समाधान कर रहवासियों को राहत प्रदान करें अन्यथा आम आदमी पार्टी अग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय नगर पंचायत की होगी।