नीमच। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद के तत्वाधान में दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय डाइट भवन परिसर में किया गया जिसमें नीमच जिले के 87 व मंदसौर जिले के 17 बच्चों ने भाग लेकर अपने-अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए, विज्ञान प्रदर्शनी की विधिवत शुरुआत नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं नोडल अधिकारी प्रलय उपाध्याय सहित अन्य की उपस्थिति में किया गया। नोडल अधिकारी प्रलय उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत बच्चों से प्रोजेक्ट के लिए प्रोटोटाइप सारांश मांगा जाता है उसमें बच्चे विज्ञान के मॉडल बनाकर भेजते हैं और उनका चयन किया जाता है जिन बच्चों का चयन होता है उन्हें सरकार द्वरा 10-10 हजार रु की राशि दी जाती है उस राशि का खर्च कर बच्चे प्रोटोटाइप मॉडल में बदलकर प्रदर्शनी में लाते हैं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के द्वारा यह दो दिवसीय 24 और 25 नवंबर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है इस प्रदर्शनी में नीमच जिले के 87 और मंदसौर जिले के 17 बच्चों ने भाग लेकर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए हैं इनमें से राज्य स्तर के लिए 10 परसेंट यानी 11 बच्चों का चयन किया जाएगा उसके बाद राज्य स्तर पर सिलेक्शन होने पर बच्चों को मॉडल डेवलपमेंट के लिए 20-20 हजार की राशि खर्च मिलेगा।