सिंगोली(निखिल रजनाती)।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिंगोली नगर परिषद द्वारा नगर के 70 हितग्राहियों को स्वीकृत की गई पहली किश्त जमा कर दी गई है।24 नवम्बर गुरुवार को उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) ने बताया कि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर के 70 हितग्राहियों के खातों में 70 लाख रुपए की राशि जमा की गई है।नगर परिषद अध्यक्ष भायाजी ने बताया कि नई नगर परिषद बनने के बाद अब तक कुल 123 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की 1 करोड़ 23 लाख रुपये की राशि जारी करके सम्बन्धित के बैंक खातों में जमा की जा चुकी है।