नीमच। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल, सीईओं जिला पंचायत गुरू प्रसाद, एडिशनल सीईओ एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय अरविंद डामोर, जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन द्वारा ग्राम डुंगलावदा स्थित शासकीय आई टी आई में नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकत एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन संस्था सचिव तुषार पुरोहित द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में विद्यार्थियों को बताया कि परिवार के लोग किस प्रकार से अपनी व्यवस्था करके अपने बच्चों को अपने घरों से दूर पढने भेंजते है परंतु कई बच्चें बाहर नशें की चेन में जकड़ जाते है और अपने भविष्य को खराब करते ही है बल्की अपने अपने परिवार का नाम भी खराब कर देते है, हमें नशे की इस चेन को तोडना है एवं अपना व अपने परिवार का भविष्य को अच्छें से संवारना है। आईयें हम सब मिलकर नशें की इस चेन को तोड़ कर स्वयं भी नशा मुक्त हो और दूसरों को भी अपना समझकर उन्हें नशा मुक्त करने का प्रयास करें। आई टी आई प्राचार्य कमला चौहान ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। आयोजन में आई टी आई स्टॉफ आर के प्रजापति, एस एच सोनी, एच एस डाबर, एच एस परिहार एवं प्रिया मेडम सहित सभी विद्यर्थियों ने शपथ संकल्प लिया। आभार एस एस सोनी ने किया।