logo

भाजपा सरकार के खिलाफ किसान हितेषी मांगों को लेकर कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश रैली,सेकड़ो की तादाद में सड़कों पर उतरे किसान,सीएम के नाम सोपा ज्ञापन  

 नीमच। भाजपा सरकार के खिलाफ किसान हितेषी मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई, रैली कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा पुस्तक बाजार तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार बारादरी फवारा चौक कमल चौक होते हुए पुनः विजय टॉकीज चौराहा पहुंची जहां कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा,रैली में सैकड़ों की संख्या में जिले भर के किसान और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल थे कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2019 में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसल तबाह हो जाने पर संवेदनशील तथा कृषक हितेषी निर्णय करते हुए नीमच जिले के किसानों के बीच पहुंचकर शत प्रतिशत नुकसान मुवाइज देने की घोषणा की गई थी जिसके अनुपालन में संपूर्ण जिले में राहत राशि वितरण की गई परंतु सत्ता परिवर्तन होने के बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत राशि में से शेष राशि का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है इसे तत्काल किया जाए, खरीफ फसल वर्ष 2022 मैं 60 हजार से अधिक किसानों ने फसल बीमा करवाया है जिसमें अतिवृष्टि के कारण फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है जिसमें अभी तक किसानों को मध्यप्रदेश शासन व बीमा कंपनियों द्वारा बीमा राशि स्वीकृत नहीं की गई है जिस में भी फसल नुकसानी के बीमा क्लेम राशि स्वीकृत कर किसानों के खाते में राशि समायोजित की जाए, यूरिया खाद सप्लाई की दूषित नीति और कृत्रिम संकट खड़ा कर अपने चहेते निजी विक्रेताओं को किसानों को लूटने की छूट दी जा रही है घंटो लाइन में खड़े होने के बाद भी किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जो किसान डिफाल्टर हो गए हैं उन्हें खाद की पात्रता देकर सहकारी समितियों से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाए,फसल की सिंचाई के इस दौर में किसानों को अनियमित शेड्यूल और अल्प वोल्टेज के कारण भारी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस में भी किसानों को सिंचाई हेतु दिन के समय नियमित रूप से अनवरत न्यूनतम 8 घंटे विद्युत प्रदाय किया जाए,मुख्यमंत्री के पूर्व काल में किसानों को सोयाबीन खरीदी पर भावांतर की राशि देने की घोषणा की गई थी जिसका पालन तत्काल प्रभाव से किया जाए, इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़, उमराव सिंह गुर्जर,राजकुमार अहीर,सत नारायण पाटीदार,तरुण बाहेती, मधु बंसल,बृजेश मित्तल,ओम दीवान,बृजेश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में किसान वह कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Top