नीमच। जिले की नीमच विधानसभा भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार को शहर के वात्सल्य भवन में प्रारम्भ हुवा।प्रशिक्षण में वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ग्रामीण निकाय भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके प्रश्नों व मन की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के नेत़ृत्व में जिले में ग्रामीण निकाय भाजपा के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के वात्सल्य भवन में नीमच विधानसभा भाजपा के निर्वाचित प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन वर्ग में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश चावला, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार विशेष रूप से शामिल हुए। इसके बाद द्वितीय सत्र में पूर्व मंत्री कैलाश चावला जिले की नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधियों को हम भाजपा में कई विषय पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान भाजपा के जिला पदाधिकारी विनित सेठिया जिला सह कार्यालय मंत्री उमेश किलोरिया,गौरव शर्मा सहित अन्य विशेष रूप से मौजूद रहे।उक्त जानकारी नीमच विधानसभा प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी श्री सेठिया व भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक एडवोकेट कृष्णा शर्मा द्वारा दी गई।