logo

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन में व्याख्यान का आयोजन

जीरन! महाविद्यालय जीरन में डॉ.के.एल जाट प्रभारी प्राचार्य के मार्गदर्शन में केंद्रीय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग जिला नीमच के श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा किसी भी वस्तु का हो वह जीवन एवं परिवार को बर्बाद कर देता है, इसीलिए आप सभी युवा साथी ना खुद नशा करें ना अपने आसपास नशा होने दे आदि की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया तथा तुषार पुरोहित सचिव समर्पण फाउंडेशन एवं मास्टर ट्रेनर मंदसौर नीमच जिला द्वारा  छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ विष्णु निकुम ने व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत द्वारा किया गया। एवं डॉ ज्ञान सिंह बघेल द्वारा उपस्थित छात्र एवं स्टाफ को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर दिव्या खरारे द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे !

Top