logo

पुलिस और यातायात विभाग ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान,नियमो का पालन करने वालो को एसपी ने किए गुलाब के फूल भेट

 नीमच। यातायात नियमों के पालन को लेकर शनिवार को पुलिस और यातायात विभाग ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया, इस दौरान विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय विजय टाकीज चौराहे पर 4 पॉइंट लगाए गए जहां हर आने जाने वाले राहगीरों को स्कूली बच्चों और यातायात विभाग द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया,साथ ही जो लोग नियमों का पालन कर वाहन चला रहे थे उन्हें एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा गुलाब के फूल भेटकर सम्मानित किया गया। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय और मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात नियमों के पालन और जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां एवं कार्रवाई निरंतर की जा रही है परंतु कहीं ना कहीं शिक्षा के अभाव को लेकर यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है जिसको लेकर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती है उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए आज स्कूली बच्चों के साथ आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही जो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं उन्हें गुलाब के फूल भी यहां भेट किए गए हैं ताकि इन्हें देख कर अन्य नागरिक जागरूक हो और नियमों का पालन करें। इस जागरूकता अभियान के दौरान एसपी सूरज कुमार वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ओर स्कूली बच्चे मोजूद रहे।                           

Top