नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच के वार्ड क्रमांक 9 10 एवं 11 के निर्वाचित पार्षदों द्वारा बीते दिनों जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मुलाकात कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों की सुविधा के लिए पेंशन योजना निराकरण शिविर वार्ड क्षेत्र में आयोजित करने की मांग की गई थी जिस पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज शनिवार को ग्वालटोली क्षेत्र स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर मैं प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पेंशन योजना निराकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता राय उपलब्ध रही और पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया,यह शिविर क्षेत्र में 28 एवं 29 नवंबर को भी आयोजित किया जाएगा शिविर के माध्यम से क्षेत्र में निवासरत पेंशन पात्र हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया साथ ही जिन लोगों की पेंशन किसी कारणवश बंद हो गई है उनके दस्तावेजों का सत्यापन कर उन्हें पुनः चालू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। शिविर के दौरान समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता राय वार्ड के पार्षद हरगोविंद दीवान भरत अहिर मनीषा दीवान सहित अन्य उपस्थित रहे।