सिंगोली(निखिल रजनाती)।क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जो कि जावद को जापान बनाना चाहते हैं इसके लिए वह रात-दिन,कभी छात्रों के समूह को किसानों का रूप देकर किसानी गुर सिखाने के लिए जापान भेजना हो,छात्रों को जापानी भाषा सिखाना एवं उन्हें लैपटॉप,टेबलेट और स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से पढ़ाना हो या कॉलेज में नौकरी देने के लिए टाटा आदि कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित करना हो आदि जतन कर रहे हैं लेकिन सिंगोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जहाँ पिछले 8 दिनों से सफाई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर बैठे हैं उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि क्या हमने कभी समाचारों में ऐसा देखा-सुना है कि जापान के कोई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने को लेकर हड़ताल पर बैठे हो ? आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी,दीपक लसोड़ और विक्रांत बागड़िया ने 26 नवम्बर शनिवार को सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी एवं हड़ताल को समर्थन दिया।जावद के आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी ने हड़ताली सफाई कर्मचारी मोहम्मद हुसैन,विशाल टाक,संगीताबाई और पूजा टाक से बातचीत के बाद कर्मचारियों के हवाले से बताया कि वे पिछले 10 सालों से सिंगोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई का काम कर रहे हैं,उन्हें हर बार 2-3 महीने के अंतराल पर वेतन मिलता है और उनके पीएफ अकाउंट में रुपए भी ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं जबकि एक कर्मचारी का अभी तक पीएफ खाता भी नहीं खुला है वहीं तहसीलदार,कलेक्टर से लेकर मंत्रीजी को शिकायत करने के बाद भी आज दिन तक महज 7 से 8 हजार रुपए प्रतिमाह मिलने वाला वेतन पिछले 4 महीने से उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हूआ है जिससे परिवार पालने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।आम आदमी पार्टी ने बताया कि अगर 7 दिवस के भीतर उक्त कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता है तो आम आदमी पार्टी को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।