नीमच।पश्चिम रेलवे द्वारा जीरन से मल्हारगढ़ जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक नंबर सी-137 पर अंडरब्रिज निर्माण कराया जा रहा है।यह निर्माण कार्य करीब 8 माह तक जारी रहेगा।ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा जीरन से मल्हारगढ़ जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा निर्माण कार्य को लेकर बीते बुधवार से फाटक क्रमांक 173 का मार्ग बंद किया गया है और निर्माण कार्य भी प्रारम्भ किया गया है इस फाटक के बंद होने से नीमच व मंदसौर जिले के तीन दर्जन से अधिक छोटे-बड़े गांवों के हजारों लोगों को आवागमन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,वही बड़े वाहनों को 25 से 30 किमी का अतिरिक्त भ्रमण कर हाइवे से आवागमन करना पड़ेगा,इसी प्रकार बसों को भी हर्कियाखाल व चल्दू होकर मल्हारगढ़ आना जाना होगा,निर्माण के दौरान मध्य के ग्रामीणों को बसों की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी,जीरन से मल्हारगढ़ जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक सी-137 पर अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे ने मार्ग बंद कर दिया है परंतु वैकल्पिक छोटे वाहनों के लिए सी-138 पिपलिया सोलंकी छोटे वाहनोंके लिए सी-136 ग्राम कुम्हारी अंडर ब्रिज से आवागमन की सुविधा की गई है।लेकिन चार पहिया व बड़े वाहनों को सी-134 चल्दू अंडर ब्रिज से होकर आवागमन करना होगा।मार्ग के बंद होने से मंदसौर जिले कि मल्हारगढ़ तहसील के गांव जोगनी,भैसाखेड़ा,अमरपुरा,कनघट्टी,सूपड़ासेमली,उमरिय,अम्बाव ओर नीमच जिले के नयाखेड़ा,कुचड़ोद, चीताखेडा,अरनिया,जीरन,चूंडावत,सहित कई गाव के ग्रामीणों को करीब 8 माह तक परेशानी झेलना पड़ेगी।