नीमच। नीमच रेलवे स्टेशन के समीप 40 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज को लेकर सर्वे की प्रक्रिया निरंतर जारी है पूर्व में भी सेतु विभाग की टीम द्वारा नीमच रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक कृषि उपज मंडी सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया था और सर्वे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी जिसको लेकर आज शनिवार को भी सेतु विभाग की टीम नीमच पहुंची जहां नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और पार्षदों की उपस्थिति में सेतु विभाग की टीम द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे फाटक नीमच कृषि उपज मंडी सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच रेलवे स्टेशन के पास स्थित फाटक पर 40 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सेतु विभाग का संयुक्त निरीक्षण निरंतर चल रहा है हम भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो और ओवरब्रिज का कार्य प्रारंभ हो इसको लेकर टीम का सर्वे आज यहां हुआ है सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण होते ही नक्शे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और उसके बाद ओवर ब्रिज का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा सर्वे के दौरान एक गली यहां बदली गई है इसके साथ ही ड्रोन से भी सर्वे सतत प्रक्रिया के तहत चल रहा है। जल्द ही और ब्रिज के कार्य भी प्रारंभ होंगे कार्य में देरी जरूर हो रही है परंतु ब्रिज के निर्माण के बाद आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।