नीमच। स्वच्छता के पायदान में नीमच को नंबर वन बनाने को लेकर जिला प्रशासन सहित नगरपालिका एवं जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर पर लगे हुए हैं स्वच्छ मिशन नीमच को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद एवं नगरपालिका की टीम प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है और मौके पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा कर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है रविवार को इस बार नही चलेगा कोई बहाना, स्वच्छ नीमच मिशन में है सबको हांथ बटाना के नारे को लेकर स्वच्छ नीमच मिशन के तहत बघाना के वार्ड 36 व 37 मे सफाई अभियान चलाया गया।साथ ही शहर वासियो से अपील की गई है की शहर मे गंदगी ना फैलाये यदि किसी को कचरा फेकते हुए देखे तो उन्हें भी टोके,इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,सभापति नीरज अहीर,पार्षद शशि कुमार कल्याण,पूर्व पार्षद भीम सिंह,सहित अन्य अधिकारी,पठारी मोहल्ला, बगीचा में पहुंचे और जिन्होंने सड़कों पर मवैशी बांधकर खाद का ढेर लगा कर अतिक्रमण कर रखा था उन्हें भी समझाइश दी गई है।वही नालियों से बाहर बने मकान मालिक को नोटिस दिए जाने की बात भी कही गई साथ ही सभी लोगों को समझाइश दी गई है कि इस तरह से शहर में अतिक्रमण ना करें यदि करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी,नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कर्ताओ को 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया है यदि 3 दिन में वे स्वेच्छिक अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर पालिका द्वारा जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया जाएगा,साथ ही मवेशि,खाद,व सड़को पर रखे हुआ सामान को जप्त करने की बात भी कही इसके अतिरिक्त यदि कोई भी गंदगी करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर चालानी कार्रवाई की जाएगी ।