logo

एनसीसी के 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन   

नीमच। एनसीसी के 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को एनसीसी कैडेट्स और छात्र सैनिकों द्वारा शहर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रेली जावद नाका स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा से प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पीजी कॉलेज पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। 5 एमपी स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के कमान अधिकारी के नेतृत्व में एनसीसी के 75वे स्थापना दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप प्रतिमा से विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालय के एनसीसी कैडेट व छात्र सैनिकों द्वारा जागरूकता रैली प्रारम्भ हुई, जिसमें छात्र सैनिकों द्वारा नशा मुक्ति स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण बेटी बचाओ यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम नागरिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान सूबेदार भवानी सिंह एनसीसी अधिकारी महेंद्र शर्मा निजी विद्यालय के प्राचार्य राहुल पाल जांजु कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एनके डबकरा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था रैली महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारंभ होकर डाक बंगला इंदिरा नगर चौराहा मनासा नाका होते हुए पीजी कॉलेज पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।

Top