logo

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निनामा पहुंची नीमच आंगनवाड़ी केंद्र सहित विद्यालयों का किया निरीक्षण

नीमच। मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा मंगलवार को नीमच पहुंची जहां उन्होंने नीमच शहरी क्षेत्र स्थित आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए,जानकारी के अनुसार सोनम निनामा अरनिया कुमार स्थित आंगनवाडी केंद्र पहुंची जहां उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हंसा माली और आशा कार्यकर्ता आँचल माली से चर्चा कर आंगनवाड़ी केंद्र पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली,निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को लेकर सोनम निनामा ने आंगनवाड़ी केंद्र की सराहना भी की, इस दौरान उनके साथ महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी संजय भारद्वाज सीडीओ ताराचंद मेहरा सुपरवाइजर दीपिका मसीह सहायिका टीना मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Top