सिंगोली। ( निखिल रजनाती ) सिंगोली अँचल के ग्रामीण क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता के अवैध अतिक्रमण पर मंगलवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला है जिसमें जेसीबी मशीन की मदद से खेत में खड़ी हुई फसल के साथ ही पक्का निर्माण भी जमींदोज कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 नवम्बर 2022 मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला दलबल के साथ ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष बालकिशन धाकड़ के कब्जे वाली जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुँचा जहाँ पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सम्बन्धित द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसे नियमानुसार हटाया गया वहीं कांग्रेस नेता की गैरमौजूदगी में इस तरह की प्रशासनिक कार्यवाही को राजनीतिक द्वेषता के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि सरकारी जमीनों पर कई जगहों पर कई लोगों के अवैध अतिक्रमण हैं लेकिन चिन्हित करके हटाया गया मात्र एक अतिक्रमण जो युवक कांग्रेस अध्यक्ष का बताया जा रहा है जबकि इस समय कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की वजह से फिलहाल घर नहीं है।अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर एसडीएम के साथ ही तहसीलदार सिंगोली,एसडीओपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे।