logo

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एनएसएस इकाई मनासा द्वारा व्याख्यानमाला, स्लोगन प्रतियोगिता एवं दिलाई नशामुक्ति की शपथ

मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा द्वारा "नशा मुक्त भारत अभियान" कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यानमाला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही अपने परिवार, मोहल्ले ,गांव ,नगर ,जिला, प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करना एवं अपने क्षेत्रों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने हेतु नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। नशामुक्ति की शपथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  प्रो. अरुण कुमार चौरसिया ने दिलाई। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top