logo

नपा कर्मचारीयो ओर डेम इंचार्ज की मिली भगत से जाजू सागर बांध में पानी और बिजली की हो रही चोरी,शहर वासी तरस रहे पानी को

नीमच । टेक्निकल समस्या बता कर नगर पालिका द्वारा जांजु सागर बांध से शहर वासियों को दो से तीन दिन में पानी सप्लाई कीया जा रहा है उसमे भी शहर वासियों को पर्याप्त पेय जल भी उपलब्ध नही हो पा रहा है जिससे नागरिको  को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है वही नपा अधिकारी कार्मचारी डेम इंचार्ज व चौकीदार की मिली भगत से जांजु सागर बांध डेम से प्रति दिन सेकड़ो मोटरों की मदद से पानी चोरी कर  आस पास के खेत सिंचित हो रहे है,मिली जानकारी के अनुसार यह भी सामने आया है की नए पम्पिंग स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर की दूरी से 5 ओर 7.50 होस पावर की मोटरों की सहायता से जमीन में गड़े पाइप की मदद से दूर दूर तक खेतो में पानी सप्लाई किया जा रहा है यही नही डेम से पानी के साथ मछली और विद्युत की चोरी भी निरन्तर हो रही है ऐसा नही है कि नगर पालिका के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी नही है उक्त मामले में कई बार शिकायत भी हो चुकी है और मीडिया ने भी डेम से पानी और विधुत चोरी के मामले कई बार उठाए है परंतु कार्यवही के अभाव में डेम से पानी चोरी अब तक नही रुक पाई है नपा प्रसाशन को चाहिए कि उक्त मामले में सख्त कार्यवाही कर डेम से हो रही पानी चोरी को रोका जाए और शहर वासियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाए।

Top