जावद।09 दिसम्बर को मालवदर्शन न्यूज ऐप पर http://malavdarshan.com/news_desc/325 द्वारा स्वत्वों के भुगतान के लिए गम्भीर नहीं है जिले के अधिकारी शीर्षक से समाचार दोपहर 1 बजे बाद जारी किए गए जिसका असर यह हुआ कि 09 दिसम्बर की शाम को ही नीमच के जिला शिक्षा अधिकारी ने सातवें वेतनमान का वेतन प्राप्त करने वाले नवीन शैक्षणिक सँवर्ग में शामिल किए गए शिक्षकों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन कराए जाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं जिससे वार्षिक वेतनवृद्धि के एरियर की राशि के भुगतान की उम्मीदें जागी है।बताया जा रहा है कि शिक्षक सँवर्ग से जुड़े शिक्षक भी लम्बे समय से इस आशय की माँग कर रहे थे लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने के कारण शिक्षकों का आर्थिक नुकसान हो रहा था वहीं मालवदर्शन न्यूज ऐप द्वारा शिक्षकों के हित में समाचार जारी करते ही डीईओ द्वारा तत्सम्बन्धी आदेश जारी कर दिए गए हैं जिससे शिक्षक सँवर्ग में प्रसन्नता है।