logo

नेटवर्क की कमी से परेशान हैं ग्रामीण क्षेत्र की जनता


सिंगोली (निखिल रजनाती) ।ग्राम धारड़ी में ग्रामीण नेटवर्क की कमी से परेशान हो रहे हैं।हालत यह है कि 5 जी, 4 जी के समय में भी यहाँ 2 जी नेटवर्क भी सही नहीं मिल पा रहा है।वर्तमान में सरकार द्वारा हर कार्य को ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया है लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने के कारण किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए परेशान हो रहे हैं जबकि लोगों से मोबाइल कंपनी तो पूरा पैसा वसूल कर रही है वहीं इन दिनों सरकार हर सेक्टर में ऑनलाइन होने का दावा करती  हैं लेकिन नेटवर्क की वजह से आमजन को उसका लाभ नहीं मिल पाता।03 दिसम्बर शनिवार को सिंगोली तहसील के ग्राम धारड़ी में इसका नजारा दिखाई दिया जिसमें नेटवर्क की समस्या के चलते राशन की दुकान पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ऐसा कई दिनों से चल रहा है जिसमें ग्रामीण राशन की दुकान पर सुबह से शाम तक अपना काम छोड़कर राशन लेने के लिए लाइन में लगता लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने के कारण बिना राशन लिए ही घर जाना पड़ता है ऐसी कई समस्या का सामना नेटवर्क नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को हो रही हैं।धारडी ग्राम से 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर सभी नेटवर्क के सिस्टम लगे हुए हैं लेकिन उनका भी नेटवर्क यहाँ तक नहीं मिलता है और कोई भी मोबाइल कंपनी इस और ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।नेटवर्क की समस्या के कारण बच्चों के स्कूल व कॉलेज के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए धारडी से 15 किमी दूर जाना पड़ता है।ग्रामीणों के अनुसार 5 जी के समय में भी बिल्कुल नेटवर्क नहीं मिल रहा है। ग्राम धारडी में मोबाइल कम्पनी द्वारा सर्वे करवाकर किसी भी कंपनी का एक लोकल नेटवर्क लगाए जिससे ग्रामीणों को नेटवर्क से आ रही परेशानी से निजात मिल सके

Top