सिंगोली।देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली के विद्यार्थियों ने 10 दिसम्बर शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्डों में दो विषयों पर अपने विचार अभिव्यक्त किए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 4 से 12 वीं तक के 50 विद्यार्थियों ने आयोजन में भाग लेकर देश के प्रधानमंत्री को लिखे पोस्टकार्डों में स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में मेरे सपनों का भारत विषय पर अपने अपने विचार लिपिबद्ध किए।इस अवसर पर प्राचार्य सोहनलाल रेगर एवं विद्यालय स्टॉफ के शिक्षकगण भगवानप्रसाद गौतम, सोनू सोनी,किरण जैन,शंकरगिर रजनाती व विनोद धोबी भी उपस्थित थे।