logo

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन संघ की आवश्यक बैठक संपन्न

नीमच। महंगाई भत्ता और समय पर पेंशन देने की मांग को लेकर सोमवार को मुक्तिधाम के समीप स्थित पेंशनर कार्यालय 33/11 केवी ग्रिड परिसर में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन संघ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ एसोसिएशन के सदस्य पारस पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर एसोसिएशन की वाजिब मांगों के निराकरण को लेकर पेंशनर कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें जिले भर के महिला पुरुष पेंशनर शामिल हुए इसमें मुख्य मांग महंगाई भत्ता एवं समय पर पेंशन देने की रखी गई है पेंशनर एसोसिएशन द्वारा अपनी मुख्य मांगों को लेकर विगत 24 नवंबर को भोपाल में प्रदर्शन किया गया था परंतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हमारी मांगे ना मानते हुए अन्य संगठनों को 5% महंगाई राहत दी गई जिससे मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ में भारी आक्रोश है उसी को लेकर आज यहां चर्चा की गई है साथ ही रणनीति भी बनाई गई है कि आगामी दिनों में 20 दिसंबर तक जबलपुर में विशाल स्तर पर अपनी मांगों के निराकरण को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाना है आज की बैठक में जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी सूरजमल आर्य भूपाल सिंह राठौर घिसालाल जोशी ओम सिंह सोलंकी बाबू लाल राणावत श्यामा देवी विश्वकर्मा सहित जिलेभर के पेंशनर मौजूद रहे।

Top