जीरन। के प्राचार्य के. एल. जाट के आदेशानुसार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की युवा इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आगाज गोद ग्राम बमोरी में किया गया। कैंप की शुरुआत माँ सरस्वती जी, स्वामी विवेकानन्द एवम महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की शुरुआत की गई। जिसके पश्चात कैंप में अतिथि के रूप में बमोरी से प्राथमिक विद्यालय से प्राचार्य शिवनारायण पाटीदार व प्राचार्य चरण सिंह जाट एवम महाविद्यालय से प्रो. बाला शर्मा,प्रो शिखा सोनी,प्रो नरेश दमाहे ,प्रो रितेश चौहान उपस्थित रहे। इसी के पश्चातस्वयंसेवको द्वारा सरस्वती वंदना एवम एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। इसी बीच अतिथि द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में सभी स्वयंसेवक को कई जानकारियां दी। इसी तारतम्य में महाविद्यालय की प्रोफेसर बाला शर्मा ने जॉब से रिलेटेड कई जानकारियां स्वयंसेवको को दी। कैंप के पहले दिवस के विषय "पर्यावरण संरक्षण एवं समृद्धि" पर पूरे ग्राम में रैली निकाली गई। कदम से कदम मिलाते हुए स्लोगन के साथ - साथ पूरे ग्राम में विषय पर जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम के इसी कड़ी में एनएसएस प्रभारी डॉ ज्ञान सिंह बघेल सर द्वारा कैंप में सारी गतिविधियों के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए कई निर्देश भी दिए।