नीमच। आम आदमी पार्टी की एमसीडी दिल्ली चुनाव मैं ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के उपलक्ष में नीमच में आप के कार्यकर्ताओं द्वारा विजय टॉकीज चौराहे पर सायंकाल विजयी जश्न मनाते हुवे आतिशबाजी की गई साथ ही एक दूसरे को मिठाई बाट खुशी का इजहार किया गया। आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर इतिहास रचा है और जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है भाजपा उसको परास्त कर 15 साल का जमा हुवा कब्जा हटाया है। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने की ओर अग्रसर है लोगों का विश्वास और रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ता जा रहा है और आज आम आदमी पार्टी को दिल्ली का सीएम और बनाया है उसी खुशी में नीमच के विजेता के चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी का इजहार किया गया है इस दौरान जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई बांटी गई है।