नीमच। नए सीएमओ एपीसिंह गहरवाल सतना से रिलीव होकर नीमच पहुंच गए है। हालांकि उन्हें नीमच में सीएमओ का प्रभार फिलहाल नहीं मिल पाया है इसको लेकर अनेक चर्चाएं बाजार में चल रही हैं जिसमें प्रमुख यह कि पुरानी सीएमओ गरिमा पाटीदार का अब तक तबादला आदेश नहीं हुआ है जिसको लेकर नए सीएमओ पद ग्रहण नहीं कर पाए हैं। इसी बीच 8 दिसम्बर गुरुवार को वर्तमान सीएमओ गरिमा पाटीदार ने न्यायालय से स्टे लाकर अपना पद सुरक्षित कर लिया है वही बाजार में अब यह चर्चा चल रही है कि नपा सीएमओ ने कोर्ट से स्टे लाकर भूमाफियाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है।ज्ञात हो कि शासन ने गत दिनों प्रदेश की विभिन्न निकायों में पदस्थ सीएमओ के तबादला आदेश जारी किए थे जिसके अनुसार सतना नगर निगम के उपायुक्त एपीसिंह गहरवाल को नपा नीमच का नया सीएमओ बनाया गया था। हालांकि वर्तमान सीएमओ गरिमा पाटीदार के तबादला आदेश जारी नहीं हुए।इधर नवागत सीएमओ गहरवाल की नीमच में आमद के बाद चर्चाओं का दौर प्रारंभ हो गया था क्योंकि योजना क्र. 34 और 36 के अवैध भूखंडों को वैध करने के लिए ठाकुर लम्बे समय से लगे हुए हैं खास बात यह है कि नवागत सीएमओ नीमच के एक चर्चित भूमाफिया की कार में नपा कार्यालय तक पहुंचे थे।उक्त मामले में नपा सीएमओ गरिमा पाटीदार ने बताया कि उन्हें न्यायालय से स्टे मिल गया है और वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर रही हैं भविष्य में बिना किसी डर-दबाव के अपना कर्तव्य निष्ठापूर्वक ईमानदारी से करती रहेंगी।