सिंगोली (निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश में पत्रकारों के बड़े संग़ठन,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का नवीन वर्ष 2023 का सदस्यता अभियान पूरे मध्यप्रदेश में आगामी दिनांक 15 दिसम्बर 2022 तक चलाया जा रहा है जिसमें आज तक की स्थिति में हजारों पत्रकारों ने फॉर्म जमा करके संगठन की सदस्यता ले ली है वही मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ,जिला इकाई नीमच में भी सदस्यता अभियान जोरशोर से चल रहा है।इसी के तहत प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश राठौर व नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने गत दिनों नीमच जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए संगठन के पत्रकारों से मुलाकत की साथ ही रामपुरा, कुकड़ेश्वर , मनासा, नीमच, जीरन, जावद व सिंगोली क्षेत्र के सैंकड़ों पत्रकारों ने अपने नवीन सदस्यता फॉर्म सौंपे। प्रदेश प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष ने सदस्यता से वंचित रह रहे सभी पत्रकारों से अपील की है कि आगामी 10 दिसम्बर तक सभी अपना अपना नवीन सदस्यता फार्म अवश्य जमा करवाएँ।