logo

शिक्षिका के प्रयासों से बदल रही है स्कूल की तस्वीर

मोरवन (निखिल रजनाती)। समीपस्थ शास माध्यमिक विद्यालय बसेडीभाटी में कार्यरत शिक्षिका सुश्री अनुराधा पाटीदार के निजी प्रयासों से सरकारी स्कूल की तस्वीर बदल रही है क्योंकि यहाँ शिक्षिका अध्यापन के साथ ही स्कूल परिसर में स्वयं के खर्च से पेड़ पौधे लगाकर रोज समय निकालर पौधों को पानी उपलब्ध कराना एवं देखरेख कर प्रकृति के प्रति बच्चों को एक संदेश दियाहै।सुश्री पाटीदार ने शिक्षकीय दायित्वों के साथ ऐसी अनुकरणीय पहल कर अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए एक आदर्श उपस्थित कर रही हैं।विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्वयं के व्यय से सहभोज एवं पुरस्कार भी वितरण किए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएँ ठंड के मौसम में ठिठुरते देख सुश्री पाटीदार ने 32 छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर बांटकर एक आदर्श शिक्षिका के दायित्व निर्वहन किया है।सुश्री पाटीदार के प्रयासों से विद्यालय में जहाँ रंग बिरंगे फूल नजर आने लगे हैं वहीं आने वाले समय में लगाये गए पेड़ शानदार छाया व विद्यालय की रौनक भी बढाएंगे।

Top