सिंगोली(निखिल रजनाती)।आइसीएआइ शाखा भीलवाड़ा के अध्यक्ष निर्भीक गाँधी ने बताया कि भीलवाड़ा शाखा द्वारा पहली बार विदेश के अबुधाबी सीए चेप्टर के साथ शेयर बाजार और रियल एस्टेट में निवेश के विषय पर 06 दिसम्बर मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत में अबुधाबी चेप्टर के चेयरमेन सीए जॉन जोर्ज ने उपस्थित सीए सदस्य और भीलवाड़ा से जुड़े वर्चुअल जूम पर जुड़े सीए सदस्यों का स्वागत किया और चैप्टर गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही 3 और 4 फरवरी को अबुधाबी में होने वाली इन्टरनेशनल कांफ्रेंस की जानकारी देने के साथ भारत के सीए सदस्यों को भी कांफ्रेंस का निमंत्रण दिया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र के वक्ता सेंचुरी फाइनेंसियल के रणनीतिज्ञ योगेश खैरजानी ने भारत के स्टॉक मार्किट के भविष्य को बेहतर बताया और कहा कि अगर स्टॉक मार्किट में कुछ विशिष्ठ सेक्टर की कंपनियों का चयन कर निवेश करेंगे तो हम बेहतरीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।दूसरे सत्र के वक्ता एमएमजेएस ग्रुप के सीईओ सुरेन्द्र जेसरानी, कॉर्पोरेट फाइनेंस हेड संदीप वर्मा ने दुबई में रियल एस्टेट में निवेश के अवसरों को बताया और कहा कि कई सारी ऐसे स्थान अभी भी है जहाँ प्रॉपर्टी में निवेश करके अच्छे लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं और सीए के लिए इस क्षेत्र में कई पेशेवर अवसर है।अंतिम सत्र की वक्ता वित्तीय बाज़ार की प्रसिद्ध सीए रचना रानडे थी जिन्होंने स्टॉक मार्किट पर अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार छोटी छोटी चीजों और कॉर्पोरेट एक्शन को ध्यान में रखते हुए मार्किट से पैसा कमाया जा सकता है।रचना ने बताया कि अनुशासन के साथ लम्बे समय के लक्ष्य से अगर निवेश किया जाता है तो बहुत अच्छा मुनाफा बाज़ार से कमाया जा सकता है। भीलवाड़ा सीए शाखा सचिव सोनेश काबरा ने बताया कि कार्यक्रम में कृष्णन एनवी, रोहित दायमा, प्रियंका बिरला, सुमा राजेश, शफीक निलायिल, अजय सिंघवी, रमेश दवे, मोनिश मोहन, राजेश अंबाती, दिनेश आगाल, विनीत जैन, अलोक सोमानी, पुनीत जैन, राजेश गगरानी, ज्योति भाग्यवानी सहित 200 से अधिक सीए सदस्य उपस्थित थे I