logo

यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जागरूकता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।09 दिसम्बर शुक्रवार को स्थानीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे जागरूकता अभियान में सहयोग करने विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो.दिनेशचंद्र सालवी ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित एवं जागरूक करते हुए विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किए। प्रो.परमलाल अहिरवार ने सड़क हादसों के कारणों पर प्रकाश डाला जिनकी वजह से लोग जान गंवा देते हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉ.जयसिंह यादव ने किया तथा आभार डॉ. भरतलाल चौहान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. रामबाबू शर्मा द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। शुक्रवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के विजयकुमार टांक,गुणबाला पाराशर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Top