नीमच। भारतीय किसान संघ की जिला बैठक ग्राम भोलियावास में गायत्री शक्तिपीठ पर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं नीमच जिला प्रभारी रघुनंदन पाटीदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई । जिसमें सर्वप्रथम भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं अतिथियों का स्वागत तिलक श्रीफल से किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेशचंद धाकड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया, जिला प्रभारी रघुनंदन पाटीदार ने 22 नवंबर 2022 को भोपाल में हुए ग्राम सभा से विधानसभा आंदोलन को लेकर समीक्षा की । क्षत्रिय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय किसान संघ कोई भी आंदोलन करने से पहले किसान हित के साथ राष्ट्रहित को भी ध्यान में रखता है गत दिनों भोपाल में जो आंदोलन हुआ उसमें किसानों द्वारा जो अनुशासित आंदोलन किया गया उसकी तारीफ की । साथ ही आपने कहा कि किसान आंदोलन से सभी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलती है और आंदोलन के द्वारा जो हमें अवसर मिलता है वह प्रेरणादाई होना चाहिए , अनुकरणीय होना चाहिए। आगामी 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली में रामलीला मैदान पर गर्जना रैली का आयोजन किया गया है जिसमें किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य मिले, कृषि आदानो पर जीएसटी समाप्त हो,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जाए,आयात निर्यात नीति को न्याय संगत बनाया जाए । ऐसे कई विषयों पर आंदोलन के माध्यम से भारतीय किसान संघ अपनी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाएगा, श्री चौधरी ने कहा कि हम उत्पादक हैं उपभोक्ता नहीं हम देश का भंडार भरते हैं दिन रात मेहनत करते हैं और यदि ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है तो वह ठीक नहीं है । इसलिए भारतीय किसान संघ को अपनी बात को बुलंद करने के लिए आंदोलन करने पड़ते हैं । आपने नीमच जिले से भी 19 दिसंबर के आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में किसान बंधु दिल्ली पहुंचे ऐसी बात कही है।बैठक के समापन पर जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार द्वारा भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष मानसिंह राणा जिन का स्वर्गवास एक रोड एक्सीडेंट में हो गया है उनके जीवन पर एवं भारतीय किसान संघ को दिए गए योगदान पर संक्षिप्त जानकारी सांझा की। एवं 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई,बैठक में संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर,जिला संरक्षक मांगीलाल पाटीदार ,जिला उपाध्यक्ष जमुना लाल पाटीदार ,पप्पू लाल गुर्जर ,हरि विलास पाटीदार , जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ,जिला जैविक प्रमुख रामगोपाल धाकड़ जिला सहमंत्री जगदीश कुमावत जिला कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर नागदा राधेश्याम धाकड़ तहसील मंत्री कैलाश पाटीदार बालूराम नागदा जीरन तहसील अध्यक्ष दशरथ पाटीदार देवीलाल धाकड़ श्री लाल धाकड़ मदनलाल सुथार सहित अन्य उपस्थित रहे।