नीमच।मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कृषि विपणन बोर्ड द्वारा कृषि अवसंरचना निधि राज्य स्तरीय सेमिनार का शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विपणन बोर्ड की मध्य प्रदेश एमडी जीवी रश्मि ने भाग लिया, यह सेमिनार 3 जिलों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें रतलाम मंदसौर और नीमच के कृषक एवं व्यापारियों ने भाग लिया। कृषि विपणन बोर्ड की मध्य प्रदेश एमडी जीवी रश्मि ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कृषि विपणन बोर्ड कृषि अवसंरचना निधि राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन प्रचार प्रसार का एक माध्यम है इस सेमिनार में नीमच मंदसौर और रतलाम के कृषक एवं व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है विगत 3 सालों में 159 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है यहां बैंक की स्टाल भी लगाई गई है ताकि कोई भी कृषक अपना आवेदन यहां जमा करा सकते है इस सेमिनार में तीनों जिले के 300 से अधिक कृषक एवं व्यापारी बंधु शामिल हुए हैं यह जिले हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स मेडिसिनल क्रॉप एवं अन्य स्पाइसेज के हब है इसलिए तीनों जिले यहां शामिल है नीमच जिले में 108 किसानों को 55 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इस कार्यशाला में कृषि अवसंरचना निधि की विभिन्न योजनाएं जिसमें 3% ब्याज अनुदान क्रेडिट गारंटी भारत सरकार द्वारा वेयरहाउस कोल्ड स्टोरेज सोर्टिंग एंड ग्रेडिंग यूनिट प्राथमिक प्रसंस्करण इकाई साइलोस पैकेजिंग इकाई,रॉयपनिंग चेंबर, वैक्सिंग प्लांट, दाल मिल, आटा मिल, राइस मिल,कोल्ड प्रेस ऑयल मिल ऑर्गेनिक इनपुट प्रोडक्शन बायोस्टिम्युलेंट कस्टम हायरिंग सेंटर हाइटेक हब ड्रोन प्रोजेक्ट,देश में कृषि अधोसंरचना में सुधार के क्रम को प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता हेतु फसलों उपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती संबंधी परियोजनाओं में निवेश के लिए उपयुक्त ऋण सुविधा,25 प्रोजेक्ट प्रति हितग्राही विभिन्न विलेज कोड राज्य एवं केंद्र सरकार के संबंधित योजनाओं से अनुदान लाभ के साथ अतिरिक्त लाभ कैसे मिले की जानकारियां दी गई है। सेमिनार के दौरान नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल एडीएम नेहा मीणा सीईओ गुरुप्रसाद एसडीएम ममता खेड़े मंडी सचिव सतीश पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी किसान और व्यापारी मौजूद रहे।