नीमच। शासन के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार मुहिम चला रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है इसी कड़ी में कांबिंग गस्त का फार्मूला भी अपनाया जा रहा है बीती रात पूरे जिले में पुलिस बल सड़कों पर उतरा इस दौरान आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और वाहनों की जांच की गई, जिला मुख्यालय नीमच पर भी एसपी सूरज कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ सड़कों पर उतरे इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहा फवारा चौक पर नाकाबंदी की गई और वाहनों की तलाशी ली गई जांच कार्रवाई के दौरान चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई तो दो पहिया वाहन चालकों से दस्तावेज भी जाचे गए और उनका अल्कोहल टेस्ट भी किया गया।रात्रि 10:00 बजे से शुरू हुई यह जांच कार्रवाई देर रात तक चलती रही।उक्त मामले में एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि शासन के निर्देश पर कॉम्बिन गस्त के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है यह कार्रवाई जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की जा रही है पूर्व में कांबिंग गस्त के जो सार्थक परिणाम निकले थे उसी के अनुरूप कांबिंग गस्त के तहत जांच की जा रही है जाँच अभियान के दौरान एसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते आर आई आनंदघन घुंगरवाल यातायात थाना प्रभारी सूबेदार मोहन भरावत सूबेदार धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे इस दौरान कुछ वाहनों को भी जप्त किया गया है।