logo

कल से अग्रिम आदेश तक रतनगढ़ घाट मार्ग पूर्णतः बन्द

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर घाट निर्माण के दौरान सोमवार से रतनगढ़ घाट पर आवाजाही पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग के रतनगढ़ घाट का सुद्धडीकरण का कार्य प्रगति पर है और गहरी खुदाई होने के कारण जनहानि की दृष्टि से घाट में वाहन की आवाजाही कल 12 दिसम्बर सोमवार से अग्रिम आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।इस दौरान परिवर्तित मार्ग रतनगढ़ से सिंगोली के लिए रतनगढ़ से आलोरी होते हुए जावदा निम्बडी व जावदा निम्बडी से बस्सी फंटा होते हुए दोलतपुरा खुर्द व दौलतपुरा खुर्द से परलाई होते हुए ताल आकर आगे की तरफ पहुँचा जा सकता है वहीं परिवर्तित मार्ग डिकेन (दूध तलाई,दडोली) से सिंगोली के लिए डिकेन से (दूधतलाई,दडोली) मार्ग से रामनगर होकर जाट एवं जाट से बेगूँ होकर सिंगोली।यह जानकारी एमपीआरडीसी लिमिटेड द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

Top