logo

आप पार्टी की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न,15 दिसंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान ओर हर कार्यकर्ता के घर झंडा अभियान 

नीमच।  आम आदमी पार्टी की नीमच जिले की जिला कार्यकारिणी की मेराथन बैठक पार्टी कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रमुखता से पार्टी के संगठन विस्तार एवं 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर गहन  मंथन हुआ।बैठक प्रारंभ होते ही सभी साथियों ने एक दूसरे को दिल्ली के एमसीडी चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर एवं गुजरात में बेहतर प्रदर्शन करने पर साथ ही मात्र 10 सालों में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने पर बधाई देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार  व्यक्त किए।मिले सुझावों  एवं विचारों पर मंथन करने के बाद प्रमुखता से संगठन विस्तार हेतु एवं 2023 के विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक जिले में प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग स्थानो पर विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन विस्तार किया जाएगा साथ ही प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता के घर, दुकान संस्थान पर पार्टी का एक झंडा  लगाया जाएगा।आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की जनता अब विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही हैं और आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को पसंद कर रही है ।हम भी 2023 के विधानसभा चुनाव हेतु कमर कस चुके हैं और पूरी ताकत से 2023 में मध्यप्रदेश में चुनावी रण क्षेत्र में उतर कर प्रदेश में आप की सरकार बनाएंगे। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम सर्वप्रथम संगठन विस्तार पर कार्य कर स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से सड़क पर उतर कर उठाएंगे। जिला कार्यकारिणी की बैठक में नवीना कुमार अग्रवाल, बालचंद वर्मा, सत्यनारायण ओझा, लक्ष्मीनारायण तोतला ,राजिंदर कौर, शबनम कुरेशी, सुनील नागदा इब्राहिम पठान पार्षद भैरू लाल भील सुधीर गांधी ,राजू पाल, तुलसी राम बामनिया ,अक्षय धनगर ,विशाल नागदा ,कृष्ण गोपाल नागदा, मंगल अखावत ,सुरेश गुजरिया, पप्पू पाल ,विजय नागदा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।

Top