logo

कलेक्टर के निर्देश पर यातायात विभाग ने शुरू किया रोको टोको अभियान मास्क के लिए किया जा रहा प्रेरित

नीमच। प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने व पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं इसको लेकर अब जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है बीते दिनों कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बिना मास्क पाए जाने पर ₹200 का जुर्माना लिए जाने के आदेश जारी किए हैं उक्त आदेश के पालन में शुक्रवार को यातायात विभाग द्वारा टैगोर मार्ग पर रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया है इस अभियान के दौरान विभाग द्वारा मार्ग पर आने जाने वाले हर वाहन चालक को कोरोना के नियमों का पालन करने एवं बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक को प्रेरित किया गया । यातायत थाना प्रभारी मोहन भरावत ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आज से रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया है वैसे तो वाहन चेकिंग के दौरान विभाग के कर्मचारियों द्वारा सभी को मास्क लगाने के लिए कहा गया है वही कलेक्टर ने कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं यदि समझाइश के बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो विभाग द्वारा उन पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। क्योंकि कोरोना से बचाओ का एकमात्र साधन मास्क लगाना एवं नियमों का पालन करना है 

 

Top