नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित कृषि साख संस्था गिरदोडा को ग्राम रेवली देवली में शाशन द्वारा गोदाम निर्माण हेतु पूर्ण नियमो के तहत वर्ष 2016 में 1 हेक्टेयर 10 आरी की भूमि तत्काली कलेक्टर द्वारा 30 वर्षो की लीज पर आवंटित की गई थी परंतु जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक उक्त भूमि का नाही सीमांकन हो पाया और नाही उसपर गोदाम निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुवा,जिसके चलते गाव के ही लोगो द्वारा सोसायटी को आवंटित शाश्किय भूमि पर प्लाट काट कर कब्जा करते हुवे उसपर तार फेंसिंग कर खम्बे भी गाड़े जा रहे है जबकि उक्त मामले में शिकायत सीएम हेल्पलाइन सहित संबंधित विभागों में की गई है जहां से सोसाइटी को आवंटित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश भी जारी हो चुके हैं।उक्त मामले में क्षेत्रीय अधिकारी रामप्रसाद नागदा ने बताया कि कलेक्टर न्यायालय जिला नीमच के तत्कालीन कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा वर्ष दिनांक 30-1- 2016 को आदेश जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि आवंटन प्रबंधक कृषि साख संस्था मर्यादित गिर दौड़ा के द्वारा गोदाम निर्माण हेतु 1 हेक्टेयर 10 आरी भूमि आवंटन की मांग की गई थी जिस पर तहसीलदार द्वारा विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित कर अनुविभागीय अधिकारी ग्राम रेवली देवली की शासकीय भूमि मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल के परिपत्र क्रमांक के तहत भंडारण संरचना के निर्माण हेतु 30 वर्ष की लीज पर भूमि आवंटित की गई थी इस पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है उक्त मामले की शिकायत हमारे द्वारा संबंधित विभाग में की गई है और भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि की नपती व सीमांकन करने की मांग भी की गई है मामले में अब सोसायटी ओर प्रसाशन को कार्यवही करनी है हमारा इसमे कोई हस्तक्षेप नही है।वही इसी मामले में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था गिर दौड़ा के सोसाइटी प्रबंधक विष्णु प्रसाद नागदा ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2016 में सोसाइटी को 1 हेक्टेयर 10 आरी की भूमि गोदाम निर्माण हेतु आवंटित की गई थी जिसकी नपती और सीमांकन होना बाकी है वर्तमान में उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको लेकर हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है और कब्जा हटाकर उक्त भूमि के सीमांकन ओर नपती के साथ गोदाम निर्माण करने की मांग भी की गई है मामले में अतिक्रमण हटाने के आदेश भी जारी हो चुके हैं जिसका एक आवेदन सिटी थाने पर भी दिया गया है परंतु कार्यवही नही हुई है जिसके चलते अब तक गोदाम निर्माण नही हो पा रहा है।