सिंगोली(निखिल रजनाती)।जैन समाज की श्रद्धा और आस्था माने जाने वाले सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के निर्णय के खिलाफ यहाँ 12 दिसम्बर सोमवार को सकल जैन समाज के महिला-पुरुषों द्वारा मौन रैली निकालकर स्थानीय तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार द्वारा जैन समाज की आस्था से जुड़े तीर्थ स्थल सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के निर्णय के खिलाफ जैन समाज के देशव्यापी विरोध के तहत सिंगोली में भी सोमवार को सकल जैन समाज के महिला-पुरुषों ने एकत्रित होकर नगर के मुख्य मार्गों से मौन रहकर रैली निकाली गई और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।इस दौरान बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के महिला-पुरूष एवं नवयुवक व नवयुवतियाँ मौजूद थे जिनके हाथों में सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध की तख्तियाँ भी थी।