logo

मंत्री सखलेचा ने अनघोरा में किया 275.60 लाख के तालाब निर्माण कार्य का भूमि पूजन

नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने बुधवार को नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दूरस्थ गांव अनघोरा में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 275.60 लाख रुपए की स्वीकृत लागत से बनने वाले जलाशय का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस जलाशय का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। जलाशय की सिंचाई क्षमता 102 हेक्टेयर रहेगी और इस तालाब से 180 किसानों की कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी ।
अनघोरा तालाब के भूमि पूजन एवं शिलान्‍यास समारोह को संबोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि गांव आत्मनिर्भर बनेंगे तो जावद क्षेत्र भी आत्मनिर्भर होगा तथा जिला व प्रदेश और देश भी आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हमारी भावी पीढ़ी दुनिया की तेज गति से आगे बढ़ने वाली पीढ़ी बने, इसी को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जा रहा है।आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्नीचर, खिलौनों के साथ ही लैपटॉप भी बच्चों को प्रदान किए जाएंगे।गांधी सागर से पीने का शुद्ध पेयजल नीमच जिले और जावद क्षेत्र के सभी गांव में हर घर तक नल से उपलब्ध कराने के लिए लगभग अट्ठारह सौ करोड रुपए की योजना स्वीकृत हो गई है।ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए हर घर से कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता रथ प्रदान किए गए हैं, उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि उनके गांव में स्वच्छता रथ द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं मंत्री,वर्ष 2003 में जावद क्षेत्र में 1700 विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित थे और आज 7000 विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित हो गए हैं । पहले क्षेत्र में एक विद्युत सबस्टेशन था वर्तमान में 14 सब स्टेशन स्थापित है, इससे क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त बिजली मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में नि:शुल्क आवास की सुविधा मिल रही है, साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क उपचार की सुविधा भी मिल रही है। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण,अशोक विक्रम सोनी रतनगढ़, रतनगढ नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कचरू लाल गुर्जर,जसवंत बंजारा ने भी संबोधित किया।कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एच.के. मालवीय ने अनघोरा तालाब निर्माण और इससे किसानों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत नीमच के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू लाल धाकड़, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू बाई मांगीलाल भील, पिंकेश मंडोवरा,जनपद सदस्य ताराचंद भील, सरपंच श्रीमती गिरिजा बाई धाकड़, उपसरपंच उदय लाल भील एवं अधिकारी-कर्मचारी व क्षेत्र के सरपंच,पंचायत प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Top