नीमच। 14 दिसंबर ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम बामोरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चाइल्ड रिफिल फाउंडेशन के तत्वाधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया, रैली के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं नशा मुक्ति को लेकर संदेश भी दिए गए। संस्था प्रधान ईश्वर पाटीदार में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड रिफिल फाउंडेशन के द्वारा 14 दिसंबर ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जागरूकता रैली में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बमोरा के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,यह रैली शासकीय माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई जो गांव के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी, रैली के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं नशा मुक्ति को लेकर संदेश दिए गए माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी कड़ी में आज यह जागरूकता रैली आयोजित की गई है यदि हम आज ऊर्जा संरक्षण करते हैं तो भविष्य में हमें ऊर्जा को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी इसी प्रकार यदि हम नशे से दूर रहेंगे तो आने वाली पीढ़ी भी नशे का उपयोग नहीं करेगी इस प्रकार के संदेश रैली के माध्यम से बच्चों ने दिए हैं।