logo

वार्ड पार्षद का अनोखा प्रदर्शन कचरे के ढेर पर बैठ कर लगाए नपा मुर्दा बाद के नारे,वार्ड वासियो ने भी किया समर्थन 

नीमच। एक तरफ नगरपालिका अधिकारी और अध्यक्ष शहर में स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकतर वार्डों में गंदगी का अंबार फैला हुआ है जिसको लेकर नागरिक परेशान है ऐसा ही एक नजारा बुधवार को वार्ड नंबर 31 में देखने को मिला जहां कचरे के ढेर से परेशान वार्ड वासीयो और पार्षद ने नगर पालिका के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया।यहां वार्ड पार्षद द्वारा कचरे के ढेर पर बैठकर नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, वार्ड पार्षद राजेश लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके वार्ड नंबर 31 टीआईटी कॉलोनी में एक कचरा पॉइंट बना रखा है जहां पूरी कॉलोनी का कचरा एकत्रित होता है और हवा के साथ ही कचरा कॉलोनी में फैलता है और बदबू भी आती है जिसकी शिकायत उनके द्वारा कई बार नगर पालिका में की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते आज उन्हें मजबूरन कचरे के ढेर पर बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन करना पड़ा, वहीं वार्ड वासियों का भी कहना था कि नगर पालिका द्वारा यह कचरा पॉइंट बनाया गया है जिससे क्षेत्रवासी परेशान है और यह काफी गंदगी फैली हुई है जिसके कारण घरों में बदबू भी आती है जिसका कोई स्थाई हल नगर पालिका द्वारा अब तक नहीं निकाला गया है उक्त मामले में नगर पालिका सभापति धर्मेश पुरोहित ने बताया कि वार्ड नंबर 31 सीआईटी कॉलोनी में अस्थाई रूप से कचरा पॉइंट बना हुआ है जैसे ही कोई उचित स्थान मिल जाएगा तो उक्त पॉइंट को हटाकर अन्यत्र कचरा पॉइंट बनाया जाएगा।जिससे क्षेत्रवासियों को आ रही समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा।

Top