logo

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

नीमच।  जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश मालवीय ने बताया कि जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों के निराकरण को लेकर विगत लंबे समय से प्रयासरत हैं और कई बार आवेदन निवेदन देने के बाद भी अब तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है जिसको लेकर आज से जिले के 350 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हमारी मुख्य मांगे मध्य प्रदेश एन एच एम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य राज्यों की भांति नियमित किए जाने तथा नियमित की प्रक्रिया के प्रचलन में सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के अनुसार नीति लागू कर नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90% वेतन एवं अन्य सुविधाएं आज दिनांक तक एरियर सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल आदेश किए जाएं, एनएचएम सपोर्ट स्टाफ को आउट सोर्स से हटाकर तत्काल एन एच एम में वापस लिया जाए, तथा बीमाक लेखपाल मलेरिया एमपीडब्ल्यू व अप्रेजल से निष्कासित कर्मचारियों को तत्काल एन एच एम में वापस लिए जाएं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के एमएनएचपी मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर में नियमित किया जाए, महाराष्ट्र की भांति मध्यप्रदेश के ट्राइबल जिलों में अतिरिक्त 15000 राशि का भुगतान किया जाए, कार्यालय एनएचएम आदेश हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के संबंधित कार्य दायित्व के स्पष्ट दिशानिर्देश दिए जाएं, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर लंबे अवकाश दुर्घटना या लंबी बीमारी एवं मातृत्व अवकाश जैसी समस्याओं के चलते ए एन एम और एमपीडब्ल्यू की अनुपस्थिति में कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक रूप में समीप के ए एन एम और एमपीडब्ल्यू को निर्देशित किया जाए एवं अस्थाई रूप से व्यवस्था बनी रहे इसके लिए उचित निर्देश प्रदान किए जाएं जैसी मांगे शामिल की गई है।

Top