सिंगोली( निखिल रजनाती) । स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में दिनांक 16/12/ 2022 शुक्रवार को रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स की रोकथाम एवं बचाव विषय पर जनजागरूकता पैदा करने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।रैली को प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सोनिया गोसर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एड्स जनजागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से होते हुए नजदीकी ग्राम हरिपुरा में भ्रमण करते हुए वापस महाविद्यालय प्रांगण में समापन हुई। इस अवसर पर प्रो. दिनेशचंद्र सालवी,जावेद हुसैन कुरैशी,डॉ भरतलाल चौहान,डॉ जयसिंह यादव,शैलेश पहाड़े,विजयकुमार टांक,गुणबाला पाराशर एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक रामबाबू शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।