नीमच।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले में अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के चौथे दिन रविवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने मुख्य मंत्री को अपने रक्त से पत्र लिखकर उनके संकल्प संविदा प्रथा समाप्त कर नियमितिकरण करने हेतु याद दिलाने का प्रयास किया गया इसी प्रकार दिनांक 19 दिसम्बर सोमवार को मानव श्रृंखला बनाकर संविदा कर्मचारीयो अधिकारीयों के द्वारा नियमितिकरण हेतु प्रदर्शन किया जायेगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी की हड़ताल के चलते टीबी कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, ब्लड बैक सेवाऐ. एनआरसी,ओपीडी, एनआरसी लैब जांचे एसएनसीयू मेटरनिटी, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम, आरबीएसके,उपस्वास्थ्य केन्द्र की सेवाऐ.हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर,मलेरिया, दवा वितरण कार्य प्रभावित हो रहे है।