logo

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल के पाँचवे दिन मनाई मानव श्रंखला, की जम कर नारेबाजी

नीमच। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले में भी अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के पाँचवे दिन सोमवार को जिले के लगभग 350 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने स्थानिय मेशी शोरूम चौराहे पर मानव श्रंखला बना कर जम कर नारे बाजी की।ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी की हड़ताल के चलते टीबी कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम,
ब्लड बैक सेवाऐ. एनआरसी,ओपीडी, एनआरसी लैब जांचे एसएनसीयू मेटरनिटी, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम, आरबीएसके,उपस्वास्थ्य केन्द्र की सेवाऐ.हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर,मलेरिया, दवा वितरण कार्य प्रभावित हो रहे है।ओर जबतक मांगे पूर्ण नही होती तब हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।

Top