logo

सिंगोली का शासकीय महाविद्यालय अब वीरेन्द्रकुमार सखलेचा शास. महाविद्यालय हुआ

सिंगोली(निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सिंगोली नगर में वर्ष 2012 में महाविद्यालय की स्थापना कर कक्षाएं शुरू कर क्षैत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुत बड़ी सौगात दी थी जो क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के प्रयासों से सम्भव हो सका।सिंगोली में महाविद्यालय का खुद का भवन भी बन गया और नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा जनता की विशेष मांग पर कॉलेज का नाम क्षैत्र के पुराने नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्रकुमार सखलेचा के नाम रखने की घोषणा की थी।विभागीय मंत्री मोहन यादव द्वारा की गई घोषणा पर अमल करते हुए मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग,मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से परिपत्र क्र. एफ 19-196/2003/1/4 भोपाल दिनांक 26-6-2004 एवं उप सचिव मध्यप्रदेश शासन के परिपत्र क्रमांक 19-24/2019/1/4 भोपाल दिनांक 21-2-2019 के अनुक्रम मे कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा परिपत्र के कंडिका-2 के मार्गदर्शी सिद्धांत के बिन्दु अंतर्गत जिला स्तरीय नामकरण समिती की बैठक दिनाँक 6-5-2022 में लिए गए निर्णय के अनुसार महाविद्यालय सिंगोली का नामकरण स्वर्गीय वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली किया जाता है।कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में पत्र क्रमांक/1822/नामकरण समिति/2022 नीमच दिनाँक 20/12/2022 विधिवत जारी कर दिया है इसलिए अब सिंगोली का शासकीय महाविद्यालय स्वर्गीय वीरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय हो गया।उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय वीरेंद्रकुमार सकलेचा वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के पिता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर लोगों के बीच लोकप्रिय थे।

Top