सिंगोली(निखिल रजनाती)। झारखंड सरकार द्वारा देश के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल व जैन समाज की आस्था के केंद्र सम्मेद शिखर क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में नजदीकी ग्राम बोराव में 21 दिसम्बर बुधवार को सकल जैन समाज द्वारा मौन जुलूस निकाल कर इसका विरोध किया।भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से इस क्षेत्र की प्रवित्रता को खतरा है और इससे जैन समाज की भावना को ठेस पहुँची है इसलिए समस्त जैन समाज बोराव की ओर से मौन जुलूस निकाल कर इसका विरोध किया और झारखंड सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।सकल जैन समाज की ओर से निकाले गए जुलूस में समाज के पंकज मोहिवाल,मनीष गांधी,दिनेश जैन,चाँदमल मोहिवाल,अनिल सेठिया,पारस मोहिवाल,अनिल जैन,कालू जैन,विशाल जैन,कैलाश जैन,शुभम ठोला,प्रकाश ठोला,सुरेश साकुनिया,तेजमल जैन,दीपचंद सेठिया,निर्मल जैन,सूरजमल ठग,बसंत जैन सहित समाज के बुद्धिजीवी,वरिष्ठ नागरिक,महिलाएं,बच्चे,युवा सभी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।